नवगछिया थाना के मीलटोला निवासी बिजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र निहाल भारती बीपीएससी परीक्षा पास कर पोलटेकनिक कॉलेज के प्रोफेसर बनकर अपने क्षेत्र के मान बढ़ाया है। इस संबंध में निहाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट 14 मई को निकला था। पूरे बिहार में 19 वां स्थान था। पोलटेनिक कॉलेज के प्रोफेसर बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
निहाल ने मैट्रिक की परीक्षा चितोड़गढ़ राजस्थान सीबीएससी बोर्ड से किया था। जिसमें 70 प्रतिशत से पास हुआ था. इंटर दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर सीबीएससी से किया। जिसमें 69.6 प्रतिशत से पास पास किया। स्नातक सत्यवती कॉलेज दिल्ली युनिवर्सिटी से किया। जिसमें आनर्स पेपर इंगलिश था। परीक्षा 61प्रतिशत से पास किया।
पीएचडी पटना विश्वविद्यालय से कर रहे हैं. वर्तमान में जीडी कॉलेज बेगुसराय में गेस्ट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे हैं. छात्रों को इंगलिश पढ़ा रहे है. पिता आर्मी से सेवानिवृत हुए है। पिता ने कहा कि पुत्र पोलटेकनिक कॉलेज के प्रोफेसर बन कर हम लोगों का मान बढ़ाया है. मां कुमारी रंजिता कुमारी मध्य विद्यालय हरनाथचक में शिक्षिका है। मां ने कहा कि मेरे पुत्र ने मेरे सपनों का साकार किया है।