5
(2)

मोदी सरकार के 9 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया के बिहपुर में एनएच 106 पर बन रहे बिहार के सबसे बड़े पुल का अवलोकन किया और सभी निर्माणकर्मियों, श्रमिकों से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए अपना खून पसीना लगाने के लिए आभार व्यक्त किया।

बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र के साथ विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन एनएच 106 के अवलोकन के लिए पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनएच 106 बिहपुर समेत बिहार के कई जिलों को सीधे नेपाल से जोड़ेगा और इसके तैयार होने के बाद बिहपुर भी भागलपुर की तरह तरक्की करेगा।

उन्होंने कहा कि 137 किलोमीटर के एनएच 106 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में स्वीकृति मिली थी। इसमें 106 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो गया था लेकिन फुलौत से बिहपुर 31 किलोमीटर जिसमें कि कोसी नदी पर करीब 7 किलोमीटर लंबा पुल भी है, उसका निर्माण कांग्रेस की सरकार ने छोड़ दिया।
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 31 किलोमीटर मिसिंग लिंक को भी पूरा कर दिया। करीब रुपए 1478 करोड़ की लागत से बन रहे मिसिंग लिंक में करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से 7 किलोमीटर लंबा पुल बन रहा है, जो कि बिहार का सबसे बड़ा पुल है।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनएच 106 के मिसिंग लिंक का कार्य पूरा कराने के लिए विधायक ई. शैलेंद्र के साथ उन्होंने नितिन गडकरी से कई बार मुलाकात की । आज उस सपने को पूरा होता देख बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनएच 106 का निर्माण पूरा होने के बाद सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णियां, अररिया, नवगछिया समेत कई जिले लाभांवित होंगे और नेपाल से कारोबार बढ़ाने में ये काफी मददगार होगा। उन्होंने कहा कि एनएच 106 के निर्माण से नेपाल के जोगबनी, विराटनगर की दूरी काफी कम हो जाएगी।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनएच 106 पर बिहपुर में कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल भविष्य की जररुतों को देखते हुए फोन लेन का बनाया जा रहा है जबकि सड़क टू लेन का है। शाहनवाज हुसैन ने कहा ऐसी दूरगामी सोच मोदी सरकार की.

ही हो सकती है। उन्होंने कहा मोदी हैं तो बेजान और बीहड़ इलाके में भी विकास की धारा बह रही है। 1000 करोड़ से ज्यादा का पुल बन रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मिशन देश का विकास है जबकि बांकी पार्टियों का मिशन अपना विकास।

शाहनवाज हुसैन ने बिहपुर के फोरलेन पुल के निर्माण में कार्यरत्त श्रमिकों को भी संबोधित किया और कहा कि 2025 में जब इस पुल का निर्माण पूरा होगा तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री होंगे और वो इस पुल का शुभारंभ करेंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: