भागलपुर जिले में 150 दिव्यांग का हुआ था चयन जिसमें 83 को पूर्व में दिया गया था ट्राईसाईकिल आज मिला 67 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल
भागलपुर के समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर में आज सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सौजन्य से लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया, आज उन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई जो 40 से 50% से अधिक दिव्यांग हैं और वह चल फिर नहीं पाते, यह ट्राईसाईकिल बिहार सरकार की ओर से निशुल्क दिया गया है, आज के इस सामाजिक सुरक्षा कोषांग के.
सौजन्य से 67 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल दी गई, गौरतलब हो कि इससे पहले 150 दिव्यांगों को पूरे शहर व प्रखंडों से चयन किया गया था जिसमें 83 को पहले ट्राई साइकिल दी गई थी और आज 67 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल देकर हरी झंडी दिखाकर डीडीसी अनुराग कुमार ने रवाना किया, डीडीसी अनुराग कुमार ने बताया कि हम लोगों की यह पहल है .
कि जो भी दिव्यांग 40 से 50 प्रतिशत से ज्यादा है और वह चल फिर नहीं पाते हैं उन्हें ट्राईसाईकिल दी जाए जिससे उन्हें आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो, बिहार सरकार की इस पहल पर हम लोगों ने पहले भी 83 लोगों को ट्राईसाईकिल दिया था और आज 67 लोगों को ट्राईसाईकिल देकर दिव्यांग जनों को रवाना किया है, जब भी ऐसी योजना आएगी निश्चित रूप से हम लोग ऐसे दिव्यांगों को जरूर सहयोग करेंगे।