नवगछिया के रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनटंगा दियारा में छापेमारी कर अवैध देशी शराब निर्माण भट्ठी को ध्वस्त करते हुए शराब निर्माण कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि तीनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला में अवैध देसी शराब निर्माण किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर रंगरा पुलिस और एलटीएफ नवगछिया ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए शराब निर्माण कर रहे झल्लू दास टोला निवासी स्वर्गीय भागवत मंडल के पुत्र वैधो मंडल को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस छापेमारी में शराब निर्माण स्थल से 26 लीटर देसी शराब, शराब निर्माण के सभी उपकरण के.अलावे एक 100 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद किया है। घटनास्थल पर ही अर्ध निर्मित देशी शराब को बिनिस्ट कर दिया गया। इस घटना के विरुद्ध रंगरा थाना कांड संख्या 286/ 23 धारा 30a बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के आधार पर मामला अंकित कर लिया गया है।