चार बच्चों की मां को बहला फुसला कर अपहरण मामले में नवगछिया थाना नगरह के पिंटू दास ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में गांव के राजा कुमार को नामजद किया है. पिंटू रविदास ने पुलिस को बताया कि 26 मई वर्ष 2010 को झारखंड गोड्डा जिला महगामा के बिलास रविदास की पुत्री ज्योति की शादी पिंटू दास से हुई थी. शादी से चार बच्चे हैं. पुत्र हिमांशु कुमार, राहुल कुमार, पुत्री कुसुम कुमारी, बबीता कुमारी है. पिंटू दास चंडीगढ़ में मजदूरी करके बच्चों का भरण पोषण कर रहा था.
चंडीगढ़ से दो चार माह बाद घर आता था. मेरी अनुपस्थिति में पड़ोसी राजा कुमार उर्फ राजा दास मेरे घर आने-जाने लगा और मेरी पत्नी को बहलाने फुसलाने लगा. तीन मई को मेरी पत्नी चंडीगढ़ मेरे पास पहुंची. एक दिन बाद काम से जब रूम से बाहर गया, तो मेरी पत्नी पुत्र रोहित कुमार, पुत्री कुसुम कुमारी को डरा धमका कर अपने साथ पुत्र हिमांशु व पुत्री बबीता को लेकर लापता हो गयी.
घर पर पुत्र ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए दो लाख 95 हजार रुपये व जेवर लेकर मम्मी लेकर गयी है. मेरा पड़ोसी राजा कुमार, उसके पिता कपिल दास, उसकी मां के सहयोग से मेरी पत्नी को रुपये व जेवर के लालच में अपहरण किया गया है. नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.