भागलपुर, कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित सीनियर एशियन शैंबो (रशियन कुश्ती )चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल बिहार की दो बेटियों ने कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया, पटना की अभिलाषा कुमारी ने 54 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया इसके पहले उन्होंने 25 साल बाद 2019 में नई दिल्ली में हुई एशिया की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था, अभिलाषा के अलावा कैमूर की पूनम यादव ने 59 किलोग्राम वेट स्पर्धा में कांस्य जीत खुशी दोगुनी कर दी,
दोनों की सफलता पर खेल मंत्री जितेंद्र राय बिहार राज्य प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन निदेशक सचिव पंकज राज शैंबो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह के अलावे कई लोगों ने पटना में पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, गौरतलब हो कि अभिलाषा किलकारी भागलपुर की कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं उनके.
भागलपुर स्टेशन उतरते ही खुशी का माहौल हो गया अभिलाषा के भागलपुर स्टेशन पहुंचते ही खेल प्रेमियों और समाजसेवियों के द्वारा ढोल बाजे के साथ अभिलाषा को फूल और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। 7 से 11 जून तक हुए एशियन कप में बिहार की 3 बच्चियों के द्वारा मेडल जीता गया है जिसमें अभिलाषा ने सबसे ज्यादा दो ब्रॉन्ज मेडल लिए हैं वही अभी भी इच्छा है कि आगे यह देश के लिए गोल्ड मेडल दिलाएं।