0
(0)

डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने भागलपुर से बरोनी तक छिनतई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए किया नौ लोगों को गिरफ्तार

भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिंटमकनपुर में 16 दिन पुर्व जमालपुर के बड़ी केशोपुर के रहनेवाले अनुज कुमार सिंह को अज्ञात लोगों के द्वारा तेज धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी , इस हत्या करने के मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भागलपुर से बरोनी तक छिनतई करने वाले का गिरोह का मास्टर माइंड दिलिप साह के द्वारा गेंग चलाया जाता है | जो उसी गेंग में बड़ी केशोपुर जमालपुर के रहनेवाले अनुज कुमार सिंह काम करता था|

पैसा के लेन देन में विवाद होने पर अनुज कुमार सिंह अपने इस गैंग से बाहर होकर अपना नया गेंग बना लिया था| अलग गेंग बनाने के साथ ही 25 हजार रुपये की रंगदारी दिलिप साह के द्वारा मांगा गया नहीं देने पर एक जून की देररात छिंटकमनपुर स्टेशन पर बरोनी जयनगर हावड़ा से उतारकर अनुज कुमार सिंह की तेज धार चाकू मारकर हत्या करते हुए झाडी में फेंक दिया गया था| जो वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर एंव पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधिक्षक की निगरानी में एक विशेष टीम गठित करते हुए कांड का उदभेदन करते हुए मास्टर माइंड दिलिप साह को घर से गिरफ्तार कर उनके निशान देही पर भागलपुर रेलवे स्टेशन से छ:लौग को गिरफ्तार किया और 3 लोगों को घर से गिरफ्तार गया|

जिसमें टोटल नौ लोग गिरफ्तार हुए हैं जिसमें केरला चौक मसुदनपुर के दिलीप शाह, मधुसुदनपुर चौहद्दी के आलोक मंडल, नया टोला मिर्जापुर का डब्लू कुमार , जानी डीह कहलगाँव का पप्पू कुमार साह, प्रेमजीत कुमार अकबरनगर का प्रेमजीत कुमार, उर्दू बाजार ततारपुर के अमन कुमार उर्फ राहुल राज, तीन टंगा करारी गोपालपुर का पिंटू राम , और बड़ी दीग्घी मसुदनपुर का रामसरन सभी भागलपुर जिले के ओर मिठठु राज बेकापुर कोतवाली मुंगेर के रहनेवाले को गिरफ्तार किया गया|

पुलिस ने घटना स्थल से तेज धारदार चाकू व खून से लतपत जिंस बरामद किया गया है| इस छापेमारी अभियान में अकबरनगर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, पुलिस अवर निरक्षक के रामशीष कुमार, तकनीक शाखा के मिथलेश कुमार, राजीव कुमार, सिपाही बच्चन राम, अमीत कुमार, सुनील कुमार, एंव अकबरनगर थाना के गृहरक्षक बल शामिल थे|

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: