4.3
(4)

नवगछिया के भवानीपुर में रैपिड बाजार का भव्य उद्घाटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार, मुख्य अतिथि  व विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ववल व राष्ट्रीयगाण के साथ हुआ ।  कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ,मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ,शिक्षक नरेंद्र कुमार नें सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद कंपनी से जुड़े हुए पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया ।  मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि नवगछिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि नवगछिया में रेपिड बाजार जैसे मिनी मॉल का उद्घाटन हुआ है जहां एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के ग्रॉसरी एवं कॉस्मेटिक सामान काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है इसके अलावा रेपिड कार्ड पर 5% से 30% की भारी छूट है ।  नवगछिया जैसे इलाके में इस तरह का बाजार खुलना काफी लाभप्रद है स्थानीय लोग भी इससे जुड़कर बचत के साथ कैशबैक भी  प्राप्त कर सकते हैं ।

वहीं मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार ने कहा कि उन्होंने इस कंपनी का शुरुआत लोगों को साथ जोड़ने और लाभ देने के लिए किया है । एक ऐसी कंपनी जहां आप बिना पैसा खर्च किए रेपिड कार्ड से ही खरीदारी कर सकते हैं । आप घरेलू उपयोग किए जाने वाले सामान को आप कार्ड के माध्यम से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं । वही कार्यक्रम के बाद स्टोर संचालक हिमांशु कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा नवगछिया क्षेत्र का पहला रैपिड बाजार खुला है रेपिड बाजार में आकर लोग समझ सकते हैं की रेपिड कार्ड से कैसे खरीदारी कर सकते हैं और कैसे बचत के साथ काफी सस्ते मूल्य पर सामग्री की खरीदारी की जा सकती है ।

उद्घाटन सत्र के बाद उद्घाटनकर्ता विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया क्षेत्र के लिए यह उपलब्धि भरा है कि लोग अब गांव में ही सामान खरीद सकते हैं खासकर नवगछिया बाजार जाकर सामग्री खरीदने वालों के लिए यह काफी सुविधाजनक है कि वह भवानीपुर के रेपिड बाजार से खरीदारी कर सकते हैं ।  इलाके के लोगों को इससे लाभ जरूर लेनी चाहिए ।

वही कार्यक्रम में पहुंचे भागलपुर लोकसभा के सांसद अजय मंडल ने कहा कि नवगछिया जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का बाजार खुलने से इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा लोग काफी सस्ती कीमत पर सामग्री खरीद कर काफी छूट पा सकते हैं यह बाजार काफी श्रेस्कर होगा ।

वही कार्यक्रम में उद्घाटन के पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन का भी आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की गई लोग भक्ति में माहौल में थे इसके बाद उद्घाटन सत्र आया उद्घाटन सत्र के बाद लोगों को समझाया गया कि किस तरह से यह रैपिड बाजार कार्य करता है और कैसे लोग इससे लाभ पा सकते हैं ।  वही मौके पर गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपालमंडल, विशिष्ठ अतिथि भागलपुर लोकसभा के सांसद अजय मंडल,जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार, जीएम अभिजीत सिंह,ईएसआईबीए सुनील कुमार मिश्रा,फाउंडर लीडर संजय स्वराज्य,नवगछिया टॉप लीडर राजेश कुमार साह,दीपक कुमार, बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलास्तरीय पदाधिकारी मिथलेश कुमार यादव, अनिल कुमार दीपक, चिंटू कुमारी,दीपक कुमार,मो० एनामुल हक,नवीन कुमार,दयानंद यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे । व मौके पर  पटना,मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, गोड्डा,हवेली,खड़गपुर,पूर्णिया,काढागोला, खगड़िया सहित बिहार के कई जिलें के रैपिड बाजार के मेंबर उपस्थित थे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: