


स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक डॉ बीरेश्वर प्रसाद ने अर्जुन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, नवगछिया के प्राचार्य के नाम से पत्र निर्गत कर डिप्लोमा इन फार्मेसी की सैद्धांतिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। परीक्षा 26 जून से प्रारंभ होकर 1 जुलाई तक पटना स्थित परीक्षा केंद्र में होगी।
सैद्धांतिक परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड महाविद्यालय कार्यालय में 23 जून से प्राप्त किया जा सकता है। अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की अध्यक्ष नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी दी।
