


नवगछिया खेल संघ के तत्वावधान में खेल समर कैम्प का समापन हाई स्कूल नवगछिया में किया गया । ताइक्वांडो मिडिया प्रभारी सह कोच चौरसिया ने बताया की शिविर खेल संघ के संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद के देखरेख में हो रहा था। शिविर में बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके, ताइक्वांडो, योगा, महिला क्रिकेट आत्मरक्षा की कला आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम , अमित कुमार मोनी कुमारी, प्रिस राज , महिला क्रिकेट टीम की सचिव कंचन सिंह, क्रिकेट कोच अनुराग साह, नितिश कुमार आदि उपस्थित थे।
