


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गॉव में दो पक्षों में मारपीट को लेकर बीरबन्ना निवासी रूकसाना खातून ने डायन का आरोप लगाकर मारपीट का आरोप लगाते हुए गॉव के ही वसीम अकरम,मो.नकीर,मरजीना बेगम,सावरा खातून,शबनम खातून, शमा प्रवीण के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।दुसरी और मरजीना खातून ने छेड़खानी एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए गॉव के ही मो राजा,रूकसाना खातून, गुलफसा खातून,नजराना खातून, तमन्ना खातून के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने देते हुए बताया की मामले में कांड के अनुसंधान कर्ता पुअनि मनीष कुमार छानबीन में जुटे है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
