शमशान घाट पर ना तो ठहरने के लिए सेड है ना ही बैठने की व्यवस्था, नगर निगम का रवैया पूर्ण रूपेण उदासिन
भागलपुर, पूरे सुबे में तपती गर्मी ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, गर्मी से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, जानवरों के लिए चारे नहीं मिल रहे है,नदी नाले सुख रही हैं, बरारी शमशान घाट पर इन दिनों लाश के अंतिम संस्कार के लिए कतार लगा हुआ है। बरारी शमशान घाट पर भागलपुर समेत दुमका, गोड्डा, बाँका समेत कई जिलों से अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं।गर्मी के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। शमशान घाट पर कई लोग मिले जो बता रहे थे कि एकाएक चक्कर आया और मौत हो गई।
बरारी स्थित विद्युत शवदाह गृह के ऑपरेटर ने बताया की अभी बड़ी तादाद में शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए कई इलाके से लोग आ रहे हैं। वहीं एक युवक ने कहा की इलाके की नदी भी सूख गई है। बोरिंग भी फेल हो गया है। मवेशी के लिए चारे का संकट हो गया है। वहीं शमशान घाट पर लोगों के लिए न तो ठहरने की व्यवस्था है ना ही सेड की ही व्यवस्था है और ना ही कोई मूलभूत सुबिधाये हैं। दूसरे तरफ पेड़ कटने से ग्लोबल बार्मिंग भी हावी हो गया है।