


नवगछिया अंचल के दलाल पर राजस्व कर्मचारी भूषण पासवान के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें नामजद आरोपित नवगछिया थाना के ही नयाटोला निवासी श्रवण कुमार को बनाया गया है. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित नयाटोला निवासी श्रवण कुमार है. श्रवण कुमार ने ढोलबज्जा कुमौद कुमार से जमीन का दाखिल खारिज कराने के नाम पर 40 हजार रूपये लिया था.

इस संबंध में श्रवण कुमार और कुमौद कुमार के मोबाइल पर बात चीत का ओडियो भी वायरल हुआ है. कुमौद कुमार ने इसकी जानकारी राजस्व कर्मचारी को दिया. कुमौद कुमार ने बातचीत का ओडिया भी राजस्व कर्मचारी को सौंपा. राजस्व कर्मचारी के आवेदन पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. ठगी और प्रीवेंशन ऑफ करप्सन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस केस के अनुसंधानकर्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार होंगे
