5
(1)

नवगछिया जदयू जिला संगठन की प्रथम जिला कार्यकारिणी की बैठक एक विवाह भवन में संपन्न हुआ । इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता कुमार मिलन सागर ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सांसद अजय मंडल एवं गोपालपुर विधानसभा के विधायक सह सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल थे। कार्यक्रम में प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अमरेंदर सिंह चंद्रवंशी एवं प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद मौजूद रहे। बैठक में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मनोनयन पत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि संगठन के बल एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता की अपार प्रेम की वजह से हम गोपालपुर से लगातार चौथी बार विधायक बने है। जदयू कार्यकर्ताओं के मान और सम्मान के लिए मैं हमेशा मजबूती से उनके साथ रहने का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। विधायक ने कहा की इस बार प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिला संगठन नवगछिया का दायित्व तेजतर्रार मेहनती एवं युवा चेहरे को दायित्व सौंपा गया है। जिसके वजह से जिला संगठन में बहुत सारे नए साथी एवं युवा चेहरे को जगह दी गई है। जिससे नवगछिया जिला संगठन और ज्यादा मजबूत हुआ है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 2024 एवं 2025 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों का गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम करें। प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार ने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए जहां हमारी जरूरत होगी हम कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। इसी क्रम में जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जो मुझे दायित्व मिला है उसे मैं संगठन को मजबूत एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का काम करूंगा और जिला संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत एवं धारदार बनाने का काम करूंगा। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष शाहिद रजा, अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ,शबाना आजमी ,विमल देव राय, गुलशन मंडल, इस्तेखार आलम, धनिक लाल दास ,डॉ दीपक शाह, पुष्पक कुमार सिंह विजय राय, उमाकांत राय ज्ञान शक सिंह, सुनील सिंह, अजय चौधरी, वकील मंडल, उमा देवी ,बंदना देवी मो० कफील मो० शाहजहां प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, मनोज लाल, साकेत बिहारी, चंद्रिका मंडल एवं अन्य जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: