


नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमा गॉव में बिजली के झटके से एक महिला मूर्छित होकर बेहोश होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।घटना को लेकर पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी ने बताया की मौजमाबाद निवासी दिलखुश कुमार की पत्नी सिंकू देवी को दोपहर में पंखा का स्वीच बोर्ड में लगाने के दौरान बिजली के झटके से करंट लग गया था.जिसे परिजनों द्वारा पीएचसी नारायणपुर में प्राथमिक कराया जा रहा था जिसके बाद परिजनों ने मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। मामले को लेकर चिकित्सक ने बताया कि स्थिति सामान्य हैऔर खतरे से बाहर है।
