![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231028-WA0062-1024x512.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250202-wa0141503231633154436514-1024x682.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230305-WA0063-1-1-1-1-1-1-1.jpg)
भागलपुर ,जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में लापरवाही का यह आलम है कि अस्पताल कैंपस में पिछले चार दिनों से एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। लेकिन आज तक ना तो उसे मोर्चरी में रखा गया और ना ही शव का पोस्टमार्टम ही कराया गया है। अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में स्ट्रेचर पर शव पड़ा हुआ है और पक्षी उसे नोच रहे हैं वही दुर्गंध इतनी कि लोग नाक पर कपड़ा लगाकर ही अस्पताल पहुंचने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दोनों गहरी नींद में सोई हुई है। वहीं आम लोग परेशानियों का सामना कर अस्पताल पहुंच रहे हैं। दरअसल चार दिन पहले गंगा में डूबने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी, और पुलिस के द्वारा अस्पताल में शव लाकर रखा गया था। लेकिन शव रखने के बाद से सभी भूल गए हैं ।
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230211-WA0002-2-1-1-1-1-1-1-1.jpg)