भागलपुर में जल्द बनेगा भव्य योग भवन, जगह की हो रही है तलाश- सैयद शाहनवाज हुसैन
अपने शरीर के सकारात्मक ऊर्जा और अच्छी सोच को उत्पन्न करने के लिए योग करना है बेहद जरूरी -प्रिया सोनी (समाजसेविका)
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में जल्द प्रारंभ होगी योग की पढ़ाई- कुलपति
भागलपुर,ऐसा माना जाता है कि योग की शुरुआत भारत देश से हुई है, उसके बाद इसका प्रचलन पूरे विश्व में फैला, सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को बड़ी उत्साह के साथ पूरी दुनिया ने मनाया गया था, हर साल योग दिवस नए नए थीम पर मनाया जाता है जिससे कि सभी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम “वन वर्ल्ड वन हेल्थ” रखी गई है।
इसको लेकर आज भागलपुर के कई संस्थानों ने योग कार्यक्रम किए गए, भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में विश्व योग दिवस सनातन दिव्य योग संगम के तहत वशिष्ट योग फाउंडेशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सैयद शाहनवाज हुसैन उपस्थित थे, उन्होंने भी योग का अभ्यास किया और लोगों से योग करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अभी पलटू आसन ज्यादा देखने को मिल रहा है साफ तौर पर उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए यह बातें कहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर में जल्द भव्य योग भवन का निर्माण होगा, जगह की तलाश की जा रही है, वही तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भी आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने योगाभ्यास किया कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास जरूरी है, हम लोगों को वसुधैव कुटुंबकम के स्लोगन पर चलना है और पूरे विश्व को स्वस्थ रखने की कसमें खानी है साथ ही उन्होंने कहा जल्द विश्वविद्यालय में योग की भी पढ़ाई प्रारंभ होगी।
वहीं दूसरी ओर मां आनंदी संस्थान की ओर से निशुल्क एरोबिक व्यायाम महिला स्वास्थ्य सेवा के तहत शहर में प्रभात फेरी निकाली गई और शहरवासियों को योग करने व्यायाम करने के लिए महिलाएं प्रेरित करती दिखी वही मां आनंदी संस्थान की संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए योग करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अहम है, योग से ही मनुष्य के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिसकी वजह से हमारा शरीर अनेक तरह की बीमारियों से रक्षा करता है, अपने शरीर के सकारात्मक ऊर्जा और अच्छी सोच को उत्पन्न करने के लिए योग करना बेहद जरूरी है।
वहीं जिला स्कूल के प्रांगण में एनसीसी 23 बिहार बटालियन के कैडेट्स और अधिकारियों ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया और देश को समृद्ध और स्वस्थ बनाने की कसमें खाई।