विश्व योग दिवस के अवसर पर आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकनपुर में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आसन, ध्यान प्राणायाम आदि किया । इस आयोजन में कुछ स्थानीय बच्चे भी शामिल हुए । समारोह में भजन गीत की भी प्रस्तुति हुई । विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने योग के महत्व पर विशेष चर्चा की उन्होंने कहा कि योग छात्र-छात्राओं एवं सबों के लिए लाभकारी है.
बच्चे को खासकर सूर्य नमस्कार भ्रामरी प्राणायाम महा मेधा क्रिया का अभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए । वही मौके पर विद्यालय के संरक्षक निलेश कुमार झा ने बताया कि योग हमारे ऋषि-मुनियों के हजारों वर्षों की तपस्या व खोज का परिणाम है वस्तुतः तन मन और आत्मा का एकीकरण ही योग है । वही मौके पर कई छात्र-छात्राओं के अलावा कई अभिभावक भी मौजूद थे ।