पतंजलि योग समिति, नवगछिया के तत्वावधान में इण्टर स्तरीय विद्यालय, नवगछिया में विश्व योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उदघाटन विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सक डॉ.आर. सी. राय, योग समिति के संरक्षक रामकुमार साहू ने किया।
योग गुरु नायक चन्द्रिका प्रसाद ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया।
विद्यालय प्रांगण में मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने पूरी तन्मयता के साथ योग किया। योग पर प्रकाश डालते हुए योग गुरु ने कहा कि योग जीवन का आधार है। अतैव योग दिवस पर आप संकल्प लीजिए कि आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल करेंगे तथा नियमित रूप से योग करेंगे। योग से तन और मन दोनों ही ठीक रहता है। विद्यालय में नियमित योग कक्षा लगाने वाली पूजा ने 108 बार सूर्य नमस्कार किया।
साथ ही साथ कस्तूरबा विद्यालय के बच्चियों ने सामूहिक योग का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मूल रूप से सहयोगी की भूमिका में पतंजलि योग समिति के अनुमंडल प्रभारी सुजीत चौधरी, युवा भारत अनुमंडल प्रभारी शरद योगी,महिला प्रभारी यशोदा कोषाध्यक्ष बबलू , मीडिया प्रभारी अभिनव मानस, प्रशांत, रौशन, पिंटू सहित कई अन्य थे।