नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या 14 चकरामी निवासी सुधीर मंडल (55) का गंगा दियारा से घर आने के दौरान लू लगने से गंगा दियारा के अकहा बहियार में मूर्च्छित होकर बेहोश होने पर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के बड़े पुत्र विकास कुमार ने बताया कि पिता दियारा में बसा बनाकर खेती के साथ मवेशी रखते थे।सोमवार की शाम घर आये और फिर दियारा के लिए सुबह निकल गए थे।रोज की तरह बुधवार को खाना देने दियारा जा रहा था बुधवार को खाना देने देरी से जा रहा था की खाना आने में देरी के बजह से पिता घर लौट रहे.
होगों कि गंगा की उपधारा के पास अकहा बहियार में बेहोश होकर मूर्च्छित गिरे पड़े थे।उठाने पर पानी मांगने लगे।फिर घर पर परिजनों को सूचना दिया गया।परिजन खाट लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।और पीएचसी लाया गया जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर ओपी के पुअनि बसंत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों की मांग पर नवगछिया एसडीएम से दुरभाष पर बात कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। इधर मृतक के परिजनों का रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी पुतुल देवी दो पुत्र विकास कुमार व छोटू कुमार, तीन पुत्री लक्ष्मी कुमारी,रीमा कुमारी,रीना कुमारी को छोड़कर चला गए।मामले को लेकर समाजसेवी अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब ने परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की है।