नारायणपुर : शाहपुर गांव में गुरूवार की शाम स्थानीय विधायक ई शैलेंद्र सुनील हत्याकांड में पीड़ीत परिवार से मिलकर ढ़ांढ़स बंधाया. सुनील मंडल की हत्या की निंदा किया. इस दौरान दुरभाष पर विधायक ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर हत्या में संलिप्त बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग किया. जयपुर चूहर पश्चिम के मुखिया नीतिश कुमार ने पीड़ीत परिजन से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया है .
वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. मामले में संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है. भवानीपुर पुलिस ने बताया कि मामले में चार नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं घटनास्थल शाहपुर चौक पर स्थित दर्जनों दुकान गुरूवार को भी बंद रहा.