भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पिछले तीन दिनों से स्नातकोत्तर सेमेस्टर तीन की परीक्षा तिथि बढ़ाने या फिर परीक्षा के बीच गैप बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन का दौर जारी है सोमवार से परीक्षा होनी है और आज आंदोलनकारी छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति का पुतला दहन किया गया और मांग की गई है कि अगर परीक्षा में गैप नहीं दी गई तो यह लोग परीक्षा का.
बहिष्कार करेंगे छात्र छात्राओं का आरोप है कि कुलपति के द्वारा होटल में रह रही छात्र छात्राओं को हॉस्टल से निकालने की धमकी तक दी जा रही है लोगों का कहना है कि कुलपति के द्वारा तालिबानी रवैया अपनाया जा रहा है वही छात्रों के आंदोलन को देखते हुए कई थानों की पुलिस सहित सीआईटी की टीम भी विश्वविद्यालय में मौजूद है वही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है लेकिन काफी समझाने के बाद भी छात्र काफी उग्र है और मांग पूरी नहीं होने पर परीक्षा बहिष्कार करने की बात कही जा रही है।