ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सावन बहार महोत्सव के तहत लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मंदिर परिसर में होगी. जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व गोपाल चौधरी ने बताया कि बैठक में श्रावणी मेले के सुचारू संचालन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा ग्रामीण व गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति होगी.
बैठक शाम चार बजे होगी. सावन में ब्रजलेश्वरनाथ धाम में करीब 10 से 12 जिलों के लोग जलार्पण करते हैं. सावन की सोमवारी पर एक लाख से अधिक शिवभक्त जलार्पण कर मंगलकामना करते हैं. सोमवारी पर शिवभक्त /कावंरिया सुलतानगंज के अगुवानी गंगा घाट से जलभर कर करीब 40 किलोमीटर पैदल चलकर महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित करते है. इस बार सावन चार जुलाई से शुरू हो रहा है. बैठक में कांवरियों की सेवा, सुरक्षा, वाहन पार्किंग, शौचालय, मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश, डाकबम के लिए जलार्पण की व्यवस्था होगी.