सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के बैनर तले मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की149 वीं जयंती
बिहपुर -बहुजन चेतना केंद्र बिहपुर में सोमवार को सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के बैनर तले छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वीं जयंती मनाई गई।इस मौके पर बहुजन विरासत और वर्तमान की चुनौतियों व कार्यभार पर विस्तृत चर्चा की गई।मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि शाहूजी महाराज ने आजादी से पहले अपने राज में राजकाज में बहुजनों की भागीदारी के लिए आरक्षण लागू किया था।
सामाजिक न्याय व लोकतंत्र की बुनियाद रखने का काम किया था।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद संविधान व लोकतंत्र ने बहुजनों के आगे बढ़ने का रास्ता खोला और वर्तमान में केेंद्र सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर फिर से बहुजनों की हकमारी कर रही है । इस जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि केंद्र की सरकार बहुजनों को हक-अधिकार से बेदखल कर रही है।
2024 में केंद्र की वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए।सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव ने कहा कि वर्तमान में संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ाई भाजपा बनाम बहुजन समाज की है । यह लड़ाई विपक्षी पार्टियों के भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती है । यह लड़ाई संपूर्ण बहुजन समाज की है ।
मौके पर सेवानिवृत्त डा. बीपी यादव, पूर्व मुखिया रविंद्र कुमार दास, विद्यासागर दास, चतुरी शर्मा, पृथ्वी शर्मा, राजेश पंडित, रवीन्द्र सिंह, मुंगेर से सुमन कुमार सिंह, शशि शेखर, नसीब रविदास, बुलो दास,योगेन्द्र पासवान, निर्भय, अनुपम आशीष, अमित कुमार तुलसी समेत अन्य कई की उपस्थिति थी ।