आज के युवाओं में मोटरसाइकिल का बहुत ही ज्यादा क्रेज है एक से बढ़कर एक डिजाइन और एक से बढ़कर एक रंगों में अब भागलपुर में भी मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने के लिए एक भव्य और अत्याधुनिक को शोरूम और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मशीनों द्वारा सर्विसिंग सेंटर का उद्घाटन आज हो गया, सरोज इंटरप्राइजेज के ब्लू स्क्वायर के तहत आज यामाहा शोरूम का अपने शहर भागलपुर के अलीगंज बौंसी रोड में भव्य उद्घाटन किया गया यूं कह सकते हैं कि प्रगति की राह पर यह शोरूम मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि यहां हर वर्ग के लोगों के.
लिए मनचाहे डिजाइनों में मोटरसाइकिल उपलब्ध है साथ ही साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मशीनों द्वारा यहां सर्विस सेंटर भी खोला गया है जिसका आज विधिवत उद्घाटन सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने फीता काटकर किया वही सरोज इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रवीण अग्रवाल और अग्रवाल के अलावे शहर के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे वही उसके बाद मुख्य अतिथि के रुप में पटना से आए विश्वजीत दीपांकर सरवन बाजोरिया शरद सालारपुरिया सोनू अग्रवाल बंटी शुक्ला दीपक शर्मा एवं प्रतिष्ठान के संचालक रवि अग्रवाल मनीषा अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर इस भव्य यामाहा शोरूम ब्लू स्क्वायर और सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया वही.
सीटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने बताया यह यामाहा शोरूम भागलपुर के लिए प्रगति की राह पर मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि यहां कई डिजाइन ओं में कई तरह के मोटरसाइकिल उपलब्ध है वही प्रोपराइटर रवि अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस शोरूम की विशेष सुविधा यह है जो मॉडल नॉर्मल डीलरशिप में नहीं मिल पाती है हम लोग इसे ग्राहक को सुविधा प्रदान करते हैं चाहे यूज हो मीटिंग एज के लोग हैं यहां शवों के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन के मोटरसाइकिल उपलब्ध है साथ ही उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद में आधुनिक सुविधाओं से लैस मशीनों द्वारा यहां सर्विस सेंटर की भी शुरुआत हुई है।