


नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर चौक पर स्थानीय लोगों के सहयोग से बुधवार को भवानीपुर पुलिस में एएसआई मुकेश कुमार सिंह व मुकेश कुमार यादव की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. सनद रहे कि बीस जून को सीएसपी लूट के इरादे से आये बदमाशों ने संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. वहीं रूपया निकालने पहुंचे ग्राहक शाहपुर निवासी सुनील मंडल की गोली मारकर हत्या कर दिया था. भयभीत दुकानदारों ने लगातार पांच दिनों तक दुकान बंद रखा था.घटना के दिन पहुंचे एसपी सुशांत कुमार सरोज ने चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया था.
