भागलपुर जिला अंतर्गत कजरेली थाना क्षेत्र के तमौनी की रहने वाली 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा भागलपुर से नसरतखानी स्थित एक लॉज में रहती है। वहीं छात्रा के द्वारा 26 तारीख को लॉज से अपने घर जाकर सल्फास जहर खा लिया। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया गया। वही आज छात्रा ने बताया कि लॉज में उसकी दूर की एक बहन राखी भी रहती है।
जिसके द्वारा बाथरूम में नहाने के क्रम में उसका वीडियो बना लिया और वह अपने एक दोस्त तुलसी के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगी। वहीं छात्रा के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो राखी के द्वारा दोस्त के साथ मिलकर छात्रा की मां और पिता की हत्या करने की धमकी दी गई। वही बाथरूम में स्नान करते हुए बनाया गया वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी और राखी के द्वारा ही घर जाने के क्रम में उसे जहर का पैकेट दिया गया और कहा गया कि अगर तुम शादी नहीं करोगी तो.
जहर खा लो, नहीं तो तुम्हारे माता-पिता की हत्या कर दी जाएगी, और तुम्हारा वीडियो भी वायरल कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्रा ने घर पहुंचते ही जहर खा ली और जब इसकी जानकारी घरवालों को लगी तो आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह ठीक होने के बाद आज बरारी पुलिस के समक्ष अपना बयान दी है और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है।