


नवगछिया : बरौनी कटिहार रेल खंड के बीच मानसी महेशखूंट स्टेशन के बीच में डाउन लाइन पर लगातार बारिश हो जाने के कारण गुरुवार दोपहर बाद कई ट्रेनों को मानसी स्टेशन पर रोकना पड़ा डाउन लाइन में परेशानी होने के कारण बीकानेर एक्सप्रेस को लगभग ढाई घंटे मानसी स्टेशन पर रुका रहा जिसके बाद वहां से उसे चलाया गया। अचानक पटरी पर आए धसान के कारण इंजीनियरिंग विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर तत्काल टरेट को ठीक कर रेल परिचालन कार्य शुरू किया गया। ट्रक में आई परेशानी के कारण हाटे बजारे लगभग 2 घंटे बाद मानसी स्टेशन से खुली इसके अलावे सवारी गाड़ी इंटरसिटी सहित अन्य कई गाड़ी भी विलंब से चल रही थी।
