नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में पुलिस एवं दंडाधिकारी के देखरेख में शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से कुर्बानी का त्यौहार बकरीद मनाया गया। इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर अपने-अपने मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दिया गया। इस मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बताया गया कि सभी जगह पर शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल एवं पुलिस अधिकारी की.
नियुक्ति किया गया है। जिसमें लगभग 83 पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल लगाए गए हैं एसपी ने बताया कि यहां पर सौहार्दपूर्ण तरीके से इस त्यौहार मनाने को लेकर के हम लोग पहले से तैयारी किए हुए थे वह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मस्जिदों से लेकर के मुख्य मार्गो तक पुलिस बल एवं दंडाधिकारी नियुक्त थे कहीं पर किसी तरह का कोई हुडदंग ना हो सके। इस मौके पर खुद प्रशासनिक अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस के अंचल निरीक्षक क्षेत्र में भ्रमण किया।
नवगछिया के मुमताज मोहोल्ला में मनाया गया बकरीद
नवगछिया के मुमताज मोहोल्ला में शांतिपूर्ण बकरीद पर्व मनाया गया । मौके पर नागरिक विकास समिति के सदस्य जफर अंसारी नें बताया की मुस्लिम समाज के लोग इब्राहिम अल्यिस्सलम के बेटे इस्माइल अल्यिस्सलम की कुर्बानी का अल्लाह के नबी इब्राहिम अल्यिस्सलम को दी गई थी इसलिए उर्दू तारिक 10 जिलहाज को मनाया जाता है । वहीं मौके पर नवगछिया में नागरिक विकास समिति के सदस्य जफर अंसारी प्रोफ़ेसर अतहर अंसारी शौकत अंसारी शाहिद अंसारी सोहेल अंसारी सोहेब अंसारी बाहिद अंसारी मासूम अंसारी और भी कई लोग मौजूद थे।