बिहपुर के ब्रजलेश्वर नाथ शिवधाम मड़वा में धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में धाम की महत्ता को लेकर कार्यक्रम एक से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल व समाजसेवी गोपाल चौधरी ने कहा कि धाम के गर्भगृह में स्वयंभू शिवलिंग विराजमान हैं.इलाके में बड़का भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है .
यहां के कुएं से एक लोटा जल चढ़ाने से भोलेनाथ सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. इस मंदिर का निर्माण 1885 ई. में तत्कालीन मड़वा के राजा अमर शहीद राजा चौधरी झब्बन सिंह ने कराया था. सावन में यहां लाखों भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जाता हैं. यहां खगड़िया जिले के अगुवानी गंगा घाट एवं स्थानीय गंगा घाट से भी लाखों भक्त डाक बम के द्वारा जलाभिषेक करते हैं. वहीं, इस मेले को राष्ट्रीय दर्जा देने एवं धाम की विकसित कराने की भी मांग राज्य सरकार से की है.