ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रावणी मेले को लेकर शनिवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ बलिराम प्रसाद, बीपीआरओ काजल कुमारी, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार समेत मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा मौजूद थे. एसडीओ ने ब्रजलेश्वरधाम आने वाले कांवरियों को जलार्पण में कोई परेशानी न हो,
इसके लिए मेला कमेटी अध्यक्ष से विस्तृत जानकारी ली. कांवरियों की सेवा ,सुरक्षा व वाहन पार्किंग के थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. सावन की सोमवारी पर लाखों की संख्या शिवभक्त जलार्पण करते हैं. एसडीओ ने बताया श्रावणी मेले में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि शिवभक्तों को जलार्पण में कोई परेशानी न हो. ब्रजलेश्वरधाम में डाकबमों को जलार्पण की विशेष व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है.
मंदिर के गर्भगृह में अलग -अलग प्रवेश द्वार से कांवरियों को प्रवेश कराया जायेगा. गर्भ गृह के अंदर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी है. कांवरियों के लिए चार जगहों पर वाहन पार्किंग बनाया जायेगा. मंदिर प्रांगण को पंडों को खाली करने का निर्देश दिया गया. तीन जुलाई को सावन बाहर महोत्सव का उद्घाटन होगा. पहली सोमवारी 10 जुलाई को व आखरी 28 अगस्त को है. मौके पर अजीत कुंवर,संजय राय, किशो राय, चंदन चौधरी, डब्लू राय, संजय पांडे, विनोद पांडे मौजूद थे.