कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एसी इशांत राठी ने अजगैविनाथ गंगा घाट , नमामि गंगे घाट , कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण कर लिया जायजा
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अगामी चार जुलाई को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एसी इशांत राठी दल बल के साथ पहुंचे| इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एसी इशांत राठी ने भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, पुलिस लाइन डीएसपी संजीव कुमार ,
थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार से मुलाकात करते हुए नमामि गंगा घाट, अजगैविनाथ गंगा घाट, कच्ची कांवरिया पथ का जायजा लिया गया| इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एसी इशांत राठी ने मीडिया को बताया कि कांवरियों की सुरक्षा के लिए इसबार सीमा सुरक्षा बल की तैनाती गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ रहेगी| इस बार कांवरियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी कांवरियों को कोई भी परेशानी नहीं होने की बात कही गई| इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सैकड़ों जवान एंव पुलिस कर्मी मौजूद थे|