बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक चुनाव 22 अक्टूबर को निर्धारित है. रंगरा प्रखंड में चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
होने वाले इस चुनाव में रंगरा प्रखंड के 299 पुरुष और 66 महिला मतदाता सहित कुल 365 स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को लगाया गया है.
पूरे रंगरा प्रखंड कार्यालय परिसर को सिल कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय स्थित बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची उपलब्ध करा दिया गया है.
मतदान की प्रक्रिया सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर और पुलिस पार्टी भी पहुंच चुकी है.