युवाओं ने कहा यहाँ से गाड़ियों के पार्किंग को हटाओ नही तो सडक पर उतर कर करेंगे उग्र आंदोलन…
भागलपुर सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बड़ी गाड़ियों का पार्किंग स्थान सुल्तानगंज से 10 किलोमीटर पहले तिलकपुर के एक प्ले ग्राउंड में बनाया गया है… जिसका यहाँ के लोग विरोध कर रहे है…दरअसल इस ग्राउंड पर आर्मी, बीएसएफ, सिआरपीफ समेत बिहार पुलिस की फिजिकल की तैयारी करने वाले युवकों ने विरोध जताया है… दरअसल उनका कहना है की पांच पंचायत में यहाँ एक मात्र प्ले ग्राउंड है जिस पर हजारों युवक फिजिकल की तैयारी करते है… पार्किंग स्थल बनाने से एक तो ग्राउंड पूरी तरह ख़राब हो जाता है साथ ही वो अपना फिजिकल की तैयारी नही कर पाते है….
इसलिए प्रशासन प्ले ग्राउंड से पार्किंग स्थान को हटा ले नही तो वो सडक पर उतार कर आंदोलन करेंगे…. वहीँ जन सनसद के संरक्षक अजित कुमार ने बताया की एक तो 10 किलोमीटर दूर पार्किंग स्थान बनाने से कँवरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है दूसरी ओर यहाँ के युवाओं को अपना फिजिकल की तैयारी से वंचित होना पड़ता है…. वही एसडीएम ने बताया की पार्किंग स्थान वहीँ रहेगा जहाँ पिछले साल था कोई बदलाव नही की जाएगी…. अगर ऐसा ही रहा तो निश्चित ही यहाँ एक बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है……
Byte… फिजिकल तैयारी करने वाले युवा 1,2
Byte…. अजित कुमार, जन संसद के संरक्षक सह समाज सेवी