बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में कौशल युवा केन्द्र के छात्र एंव छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली| श्रावणी मेला में बाल श्रम मुक्त के नारों से पुरे शहर गुंजयमान|
भागलपुर सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा सुलतानगंज स्टेशन परिसर से नमामि गंगे घाट तक कौशल विकास केन्द्र के सैकड़ों छात्र एंव छात्रों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई| इस कार्यक्रम का नेतृत्व बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने की |
इस कार्यक्रम में नियोजन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भरत जी राम, भागलपुर कौशल युवा केंद्र के संचालक विजय आनंद ,कौशल युवा केंद्र सुल्तानगंज के संचालक किशन सिन्हा,कौशल जिला प्रबंधक विश्वजीत कुमार ,भागलपुर श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुल्तानगंज अभिनव आलोक, कहलगांव के नीतू कुमारी ,जगदीशपुर के मनोरंजन कुमार , कौशल विकास केंद्र ब्लॉक सेंटर के कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार सहित इत्यादि कौशल युवा के छात्र.
एंव छात्राओं ने श्रावणी मेला में बाल श्रम मुक्त होने का नारा लगाते हुए पैदल नमामि गंगे घाट पहुंचकर समापन किया गया| इस दौरान बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने मिडिया को बताया कि बाल श्रम कराना कानुनी अपराध है| श्रावणी मेला में कोई भी दुकानदार बाल श्रम कराते हैं उस पर कड़ी कानुनी कार्यवाही की जाएगी की बात कही गई| उसी को लेकर आज गुरु पुर्णिमा के दिन कौशल युवा के छात्र एंव छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाल कर सभी श्रावणी मेला के दुकानदारों को जागरूक किया गया| इस दौरान तमाम कौशल युवा केन्द्र के छात्र एंव छात्राएं मौजूद थे|