


नवगछिया थाना की पुलिस ने गौशाला रोड से स्मैक बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अजीत कुमार नवगछिया थाना क्षेत्र के गजाधर भगत रोड का निवासी है. पुलिस ने आरोपित के पास से 21 पुड़िया में 16 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गौशाला रोड में आरोपित स्मैक बेच रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है. आरोपित के विरूद्ध नवगछिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
