


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई के बैनर तले जहाज घाट मधुरापुर बजरंगवली स्थान के पास मंगलवार की संध्या संजीव कुमार के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि उनके चित्र पर पुप्षांजलि अर्पित कर मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री व संचालन कुंदन राज पोद्दार ने किया. मौके पर केशव कृष्णा, सुभाष कुमार विद्यार्थी, अजय कुमार मल्लिक, पवन मल्लिक, अभिषेक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
