


नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज, अल्प संख्यक उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता असरफ अंसारी एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य कहकशां प्रवीण का स्वागत माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर किया। प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज पटना से पूर्णियां जाने के दौरान नवगछिया में जदयू के साथियों से मुलाकात करते दिखे। वहीं इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शबाना आजमी, बिहपुर विधानसभा प्रभारी गुलशन मंडल, युवा के राष्ट्रीय सचिव राकेश ओझा, भोला, प्रीतम आदि ने अभिनंदन करने में सहयोग किया।
