अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अपराध रोकने के लिए क्राइम मिटिंग की गई. इस संबंध में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माह में जितना केस का रिपोर्टिंग हुआ हैं. उससे अधिक मामले डिस्पोजल किया गया है. इस माह में हुए हत्या, लूट,डकैती के अधिकांश मामले का उद्भेन हो गया है. कुछ केस में आरोपितों की गिरफ्तारी लंबित हैं. उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. पिछले माह टाप टेन में से अधिकांस अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
शेष बचे हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. सावन माह को लेकर मड़वा व महादेवपुर घाट पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती को लेकर जिलाधिकारी के यहां से ज्वांइट आर्डर आ गया है. उसके अनुसार सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सावन माह में गंगा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर विक्रमशिला पुल जाम रहता हैं. इसको लेकर रणनीति तैयार की गई है.
श्रद्धालुआ की बड़ी गाड़ी को ईट भट्टा के पास पार्क किया जायेगा. घाट तक कोई गाड़ी नहीं जायेगी. उक्त स्थल से सभी श्रद्धालु पैदल जायेंगे. सभी थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिया गया हैं कि थाना आने वाले सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें. किसी के साथ डांट डपट नहीं करे. यदि कोई केस करने के लिए केस जरूर करें. उसे लौटाए नहीं. यदि वह गलत केस कर रहा हैं तो हम केस फाल्स भी कर सकते हैं. इस मौके पर सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.