नारायणपुर – तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सीनेट चुनाव को लेकर गुरुवार को जयप्रकाश महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मतदान किया. मतदान को लेकर दो अलग अलग बूथ बनाये गये थे. पीठासीन पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि प्रशासनिक भवन के दूसरी मंजिल पर शिक्षक प्रकोष्ठ में शिक्षक मतदाताओं ने मतदान किया. शिक्षकेत्तर कर्मियों के पीठासीन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मतदान किया.
निर्वाची पदाधिकारी जालेश्वर सिंह ने बताया कि ग्यारह शिक्षक व 18 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत मतदान किया.
शिक्षकेत्तर में एक , शिक्षक अभिषद के लिए सामान्य वर्ग से आठ , ओबीसी से पांच व एससी में दो प्रत्याशी मैदान में थे.
वहीं संबंध महाविद्यालय एलएमएनबीजे के प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर ने बताया कि सीनेट के तीन पदों के लिए 34 में 30 शिक्षक मतदाताओं ने मत का प्रयोग किये. भवानीपुर पुलिस में एसआई अवधेश राम दलबल के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहे.मौके पर मतदान पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह, जमशेद आलम आदि उपस्थित रहे.