नवगछिया शुक्रवार को पुलिस केंद्र नवगछिया में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने माह जून को लेकर मासिक अपराध गोष्ठी किया।इस अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ दिलीप कुमार ,हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे भी मौजूद थे।वहीं मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी श्री सरोज ने बताया की जून महीने में ओवर ऑल परफॉरमेंस (अनुसंधान ,उद्भेदन ,गिरफ्तारी ,बरामदगी ,कांड निष्पादन ) में कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर प्रथम स्थान पर रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ,द्वितीय स्थान पर नवगछिया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक भारत भूषण एवं तृतीय स्थान पर इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी रहे।
वहीं उपरोक्त थानाध्यक्षों को एसपी एस के सरोज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त एएलटीएफ नवगछिया पुअनि जयप्रकाश पंडित ,एएलटीएफ बिहपुर पुअनि हरिशंकर कश्यप तथा बज्रा प्रभारी पुअनि सतीश सिंह को जून माह में बेहतर उपलब्धी के लिये एक हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया। वहीं बताया गया की जून महीने में नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत 198 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि टॉप 10 अपराधियों में से पांच मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी हो चुका है।
पहुंच की गिरफ्तारी के लिए टीम कम कर रहा है इस मौके पर एसपी ने बताया कि हम लोग पर्व त्यौहार के तैयारी को लेकर के भी प्रत्येक महीने अलग से कार्रवाई करते हैं। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जेल से बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर एव उसकी गतिविधि पर नजर रखना थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी का मुख्य काम है। इस मौके पर एसपी ने बताया कि जून माह में 6 हत्या ,11 हत्या का प्रयास ,7 पुलिस पर हमला ,अनुसचित जाति /जनजाति के 03 एवं लूट के 03 अभियुक्त शामिल थे एवं मुख्य बरामदगी में कुल आग्नेयास्त्र 13 ,कारतूस 38,खोखा 2,बिनडोलिया 03 ,अर्ध निर्मित बैरल 13 एवं हथियार बनाने वाला उपकरण ,ट्रेक्टर 01,चारपहिया वाहन 02 ,बाइक 10,मोबाइल 07,इंजन ऑयल 70लीटर ,कोरेक्स 90 बोतल बरामद किया गया है।
वहीं मद्यनिषेद्य के तहत देशी व विदेशी शराब 5363 .11लीटर ,राज्य सात का प्रस्ताव भूमि 3एवं वाहन 6,जब्त वाहन 11,कुल गिरफ्तारी 84,भट्टी ध्वस्त 21एवं 13765 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट ,शराब बनाने के उपकार एवं 03 नाव जब्त किया गया। वहीं गुंडा पंजी में 56 नाम दर्ज ,फरारी रॉल 06 ,निगरानी डोसीयर 04 एवं सीसीए -3 में 01है। वहीं इस अवधी में एनबीडब्ल्यू 229,बीडब्ल्यू 101,इश्तेहार 43,कुर्की 24एवं 06 स्थायी वारंट का निष्पादन किया गया। इस अपराध गोष्ठी के मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर के साथ-साथ सभी थाना अध्यक्ष जिसमें गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार परबत्ता थाना अध्यक्ष योगेश कुमार रंगरा थाना अध्यक्ष बिट्टू कमल नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।