नारायणपुर – प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर (बीआरसी) में आठ वर्षो बाद शुक्रवार को पदस्थापित स्थाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर मो.शमी अहमद का योगदान करने पर नारायणपुर अंचल के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार झा के नेतृत्व में संगठन के पद धारक एवं अन्य शिक्षकों द्वारा बीईईओ को पुष्पगुच्छ एवं फुल माला के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए शिक्षकों ने बताया की नारायणपुर प्रखंड को स्थाई रूप से प्रखंड शिक्षा.
पदाधिकारी मिला है जिसको लेकर शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है। शिक्षकों ने बीईईओ के योगदान देने पर आशा व्यक्त करते हुए छात्र एवं शिक्षक हित में कार्य करने की अपील की गई।और आश्वस्त किया गया की शिक्षक हित में कार्य करते रहने पर मूल संघ हमेशा साथ रहेगी, क्यों की आज के समय में सभी विभाग में बिचौलिया अपनी पैठ बनाकर शिक्षकों का शोषण में लगे रहते है।
मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष पवन कुमार,उपाध्यक्ष कुमार विवेकानन्द,महासचिव सदय पोद्दार,सचिव तनवीर आलम,गुंजन कुमार गुंजन,उपाध्यक्ष फुल कुमार पासवान,प्रमोद रजक,मीडिया प्रभारी फारूक अली,किरण कुमारी,मो. अफताब,दिलीप कुमार गुप्ता , मो.अरशद उल कादरी,शिवाकांत शर्मा,तरुण कुमार झा,प्रीतम कुमार,अकरम अली,दिलीप कुमार,बीआरसी के लेखापाल मनोज कुमार,डाटा ऑपरेटर गोविंद कुमार जय कृष्ण दुबे,आदेशपाल रघुवीर कुमार समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।