नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत बड़ी मकनपुर मध्य विद्यालय में गुरुवार को छुट्टी होने के बाद कार्यालय का दरवाजा खुला छोड़ कर विद्यालय के प्रभारी घर चल दिए थे। खुले कार्यालय में सभी कागजात नामांकन रजिस्टर, छात्र उपस्थिति पंजी, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज टेबल पर थे। जिसकी चोरी होने की प्रबल संभावना थी ।
ग्रामीणों के पहल से कार्यालय को सुरक्षित फिर से बंद किया गया । उसी मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय प्रभारी को शोकॉज किया जायेगा। संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि यह विद्यालय आज से कुछ माह पूर्व बच्चे के खाने के बाद चापाकल पर रखे प्लेट को कुत्ता चाट रहा था जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कार्यवाही की गई थी ।
वहीं गुरुवार को भी विद्यालय प्रभारी की घोर लापरवाही का वीडियो ग्रामीणों द्वारा वायरल किया गया था । ग्रामीणों ने बताया कि पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी को यहां के बच्चे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विद्यालय में सिर्फ मनमानी ही चलती है । विभाग में सांठगांठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाता है वही मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां समय सारणी का भी कोई पालन नहीं होता है जब मन होता है शिक्षक आते हैं और जब मन होता है चले जाते हैं ।