हर्ष फायरिंग करने वालों पर केवल प्राथमिकी ही दर्ज नहीं करवायी जायेगी, बल्कि स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा भी दिलायी जायेगी. यह बात नवगछिया पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपराध गोष्ठी के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आजकल हर्ष फायरिंग करने की परंपरा चल पड़ी है. लोगों की जान भी जाती है. हर्ष फायरिंग करने पर पूरी तरह रोक है. यदि कहीं भी हर्ष फायरिंग होती है तो फोटो या वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एफआईआर करने के बाद स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा भी दिलायी जायेगी. यदि थाना क्षेत्र में कहीं भी शादी, विवाह, मुंडन या कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो इसकी लिखित जानकारी थानाें को देना होगा.
यह भी कहा इस माह दर्ज होने वाले अधिकांश मामलों का निष्पादन किया गया है. इस माह नन एसआर 213 केस हुए हैं, जबकि 216 मामलों का निष्पादन हुआ है. पिछले माह टाॅप टेन अपराधियों में औसतन पांच अपराधियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेष पांच अपराधियों को सभी थानाध्यक्षों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. हाल के दिनों में नाबालिग लड़कों के द्वारा टोटो का परिचालन किया जा रहा है. इस संबंध में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कहा कि नियमित वाहनाें की जांच करें. यदि नाबालिग लड़कों के द्वारा टोटो या किसी अन्य वाहन का परिचालन हो रहा हो तोउसके खिलाफ एमभी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. श्रावणी मेला को लेकर जाम की समस्या नहीं होगी.
एसपी ने एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष के साथ महादेवपुर घाट का जायजा लिया. इसको लेकर व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया है. कहीं भी जाम की समस्या देखने के लिए मिलती है तो तत्काल वहां पुलिस पदाधिकारी को भेजा जाता है. ताकि आवागमन बहाल हो जाये. श्रावणी मेला मड़वा को लेकर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि मड़वा मेला समिति, झंडापुर, बिहपुर, नारायणपुर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी है. श्रावणी मेला में कांवरियों या आमलोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
ओवरऑल परफार्मेस के आधार पर रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल को प्रथम स्थान, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण को द्वितीय और इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी को तीसरा स्थान दिया गया.
अपराध गोष्ठि में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, खरीक थानाध्यक्ष सुबेदार पासवान, परवत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कमल व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.