


भागलपुर, पवित्र सावन महीना चल रहा है। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में बड़े तो बड़े छोटे छोटे मासूम बच्चे भी खिलखिलाते झूमते बोल बम का जयकारा लगाते सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम की 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने रवाना हुए हैं। कच्ची कांवड़िया पथ पर छोटे छोटे बच्चे जब अपने माता पिता के साथ चलते हैं लोग भी आश्चर्य होते हैं लोग उन्हें छोटू बम कहते हैं। भारत के कई राज्यों से बच्चे अपने अभिभावक के साथ कंधे पर गंगा जल लेकर या कांवड़ लेकर चल रहे हैं।

छोटे छोटे बच्चों से जब हमने बात की तो बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। किसी बच्चे ने कहा बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने जा रहे है तो किसीने कहा डॉक्टर तो किसिने कहा माँ बाप की खुशी के लिए जा रहे हैं। बच्चों के जज्बे से बड़े भी उत्साह से आगे बढ़ रहे हैं। बता दे कि श्रावणी मेला का आज पांचवां दिन है बैधनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज में कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कल तक श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गयी थी आज से कांवड़ियो की संख्या बढ़ रही है सोमवार को जल चढ़ाने से वाले कांवड़िया तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
