मध्य विद्यालय सकुचा में वर्ग कक्ष में अनाधिकार रूप से ग्रामीण नागेश्वर यादव और सुधीर यादव में अपना बैसाखी भुट्टा रख दिया है. मालूम हो कि यह विद्यालय प्रशासनिक स्तर से मतदान केंद्र के लिए चयनित है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने नवगछिया के थानाध्यक्ष अमर विश्वास को एक लिखित आवेदन देकर मामले में कार्यवाई करने की मांग की है. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि वर्ग कक्ष में भुट्टा रहने से मतदान कर्मियों को रहने या मतदान कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. थानाध्यक्ष ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.