बिहपुर : सावन की पहली सोमवारी पर बिहपुर प्रखंड के मड़वा गाँव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का जनसैलाव उमड़ गया । मंदिर परिसर में कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि से मिली जानकारी के 59 दिवसीय सावन माह के प्रथम सोमवारी को यहां करीब 40 हजार महिला-पुरूष डाकबमों के साथ साथ.
लगभग एक लाख से अधीक शिवभक्तों ने बाबा भोले काे जलाभिषेक किया । रविवार की रात में डाकबम अगुवानी से गंगा तट से जल लेकर 40 किमी पैदल रास्ते में बिना रूके चलकर सोमवार की सुबह में मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचे।जहां वे देवाधिदेव का जलार्पण किया।यहां की पूरी व्यवस्था पर एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीओ उत्तम कुमार व एसडीपीओ दिलीप कुमार भी अपनी नजर बनाए हुए हैं।
मंदिर के गर्भगृह,बाहरी परिसर समेत पूरे मेलाक्षेत्र की सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।वहीं मंदिर कमेटी के संजीव कलाकार ,चंदन चौधरी,विलाश कुंवर,विजय राय,शंभु,सुधीर,सुबोध चौधरी व मुकेश झा आदि के साथ साथ,इंसपेक्टर विनय कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार कुमार,अनि रामचंद्र यादव व राहुल कुमार शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी सक्रिय दिखे।सोमवारी को.
लेकर रविवार की देर रात से ही शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर,मेलाक्षेत्र व रास्तों पर पुरूष व महिला पुलिस बलों की सुरक्षा चौकस थी।इधर मंदिर के गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी व हवा के लिए पूरी व्यवस्था दुरूस्त नजर आया।महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को गर्भगृह में अलग अलग द्वार से प्रवेश कराया जा रहा है।शिवभक्तों खासकर डाकबम के लिए मंदिर कार्यालय के पास बिहपुर सीएचसी द्वारा निश्शुल्क चिकित्सा के अलावा निंबूपानी,चाय,गर्मपानी व शर्बत की व्यवस्था की गई है।