


रास्ता विवाद को लेकर परवत्ता थाना के जपतैली में महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला जपतैली निवासी रविंद्र राय की पत्नी रिंकू देवी है. परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. रिंकू देवी ने बताया कि पड़ोस की कंचन देवी व फूलो राय की पत्नी ने रास्ता विवाद को लेकर मारपीट किया. अस्पताल में चिकित्सक ने घायल महिला का इलाज किया.
