– नवगछिया प्रखंड में 53 प्रतिशत मतदातओं ने डाले वोट
– रंगरा प्रखंड में 61 प्रतिशत मतदातओं ने किया मतदान
– गोपालपुर प्रखंड में 61 प्रतिशत मतदातओं ने किया मतदान
नवगछिया : एमएलसी चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के सभी सात बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नवगछिया प्रखंड में कुल 1380 मतदाता में 739 मतदाताओं ने गुरुवार को अपना मताधिकार का प्रयोग का प्रयोग किया. मतदान को लेकर नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे एक मतदान केंद्र पर 874 मतदाताओं में 426 ने मतदान किया. 60 महिला मतदाता एवं 366 पुरूष मतदाता ने मतदान किया. एवं दूसरे मतदान केंद्र 506 मतदाताओ में 313 ने मतदान किया। जिसमें 244 पुरूष एवं 69 महिला मतदाता ने मतदान किया. गुरुवार को निर्धारित समय सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई और संध्या पांच बजे तक मतदातओं ने मतदान किया. रंगरा प्रखंड में कुल 365 में 225 मतदाता ने मतदान किया. जिसमें 190 पुरूष एवं 35 महिला मतदाता ने मतदान किया. गोपालपुर प्रखंड में कुल 530 मतदाता में 361 ने मतदान किया. जिसमे 302 पुरूष एवं 59 महिला ने मतदान किया.