नवगछिया के रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सहोरा गांव में छापेमारी कर 12 कार्टून विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सहोरा गांव निवासी निवासी लुखर यादव के पुत्र कारे यादव के द्वारा अपने बासा पर थोक मात्रा में विदेशी शराब को स्टॉक किया गया है। जिसे खपाने की तैयारी की जा रही है।
सूचना प्राप्त होते हीं रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल और अन्य पुलीस बलों सहित नवगछिया एलटीएफ के द्वारा सूचना वाली जगह पर जब छापेमारी की गई तो कारे यादव के बासा से अफसर चॉइस ब्रांड के 180 एमएल के 576 बोतल जिसका कुल मात्रा 103 लीटर है जो 12 कार्टून में पैक था जिसे बरामद किया गया। इस दौरान शराब कारोबारी कारे यादव पुलिस की दबिश पड़ते हीं भागने लगे। जिसे पुलिस बलों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। छापेमारी के बाद जप्त शराब को रंगरा ओपी लाया गया। इस घटना के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत के अंतर्गत कारे यादव पर प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है।